Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट, टॉप-2 में पंजाबी प्लेयर्स का है जलवा

Punjab Kings (Photo Source: Getty Images)
Punjab Kings Photo Source Getty Images

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में रोक दिया गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अभी सिर्फ एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को सस्पेंड किया गया है, आगे हालातों को देखते हुए बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। आईपीएल 2025 में अब तक कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से वाहवाही लूटी है।

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, उन्होंने दिग्गज यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा। वैभव के अलावा आयुष म्हात्रे, विग्नेश पुथुर, उर्विल पटेल, अश्वनी कुमार, और प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ियों ने भी सुर्खियां बटोरी है। इस बीच, आइए आपको आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बताते हैं।

आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट-

1. प्रभसिमरन सिंह- 487 रन (पंजाब किंग्स)

प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने अब तक टीम के लिए 12 मैचों में 44.27 की औसत और 170.88 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

2. प्रियांश आर्या- 417 रन (पंजाब किंग्स)

प्रियांश आर्या ने इसी साल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 39 गेंदों में शतक ठोका था और वह लीग में सबसे तेज शतक ठोकने वाले छठे बल्लेबाज हैं। प्रियांश ने अब तक 12 मैचों में 34.75 की औसत और 194.86 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी शामिल है। बता दें, प्रियांश आर्या को मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

3. आयुष बडोनी- 326 रन (लखनऊ सुपर जायंट्स)

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने कई मौकों पर टीम की लाज बचाने का काम किया है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 36.22 की औसत और 150.23 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल है।

4. अंगकृष रघुवंशी- 286 रन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंगकृष रघुवंशी को मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। जारी सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 35.75 की औसत और 145.18 की औसत से 286 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।

5. अभिषेक पोरेल- 265 रन (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल को मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी को निराश करने का काम नहीं किया। उन्होंने 12 मैचों में अब तक 26.50 के औसत, 149..72 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।

(नोट- ये डाटा आईपीएल 2025 के मैच- 58 तक है) 

আরো ताजा खबर

श्रीलंकाई दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Angelo Mathews (Photo Source: Getty Images)श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार, 23 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 वर्षीय मैथ्यूज व्हाइट जर्सी में...

IPL 2025: PBKS vs DC, मैच-66 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

PBKS vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का शानदार मैच 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब...

IPL 2025: PBKS vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Sawai Mansingh Stadium (Photo Source: X)आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में है और फैंस के लिए एक और रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। 24 मई, शनिवार को शाम 7:30 बजे...

ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? हेड कोच गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Shubman Gill, Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम बड़े बदलाव से गुजरने के लिए...