
GT vs RR (Image Credit- Twitter/IPL)
IPL 2025, GT vs RR: गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच जारी आईपीएल सीजन का 23वां मैच आज 9 अप्रैल, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को गुजरात ने 58 रनों से अपने नाम कर लिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। यह जारी सीजन में गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत है।
जीटी बनाम आरआर, आईपीएल 2025 के 23वें मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 217 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, तो जोस बटलर ने 36, शाहरुख खान ने 36 और राहुल तेवतिया ने 24* रनों का योगदान दिया। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल (2) आज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर महीष तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब राजस्थान राॅयल्स गुजरात टाइटंस से मिले 218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 19.2 ओवरों में महज 159 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन (41) और शिमरन हेटमायर ही 52 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
तो वहीं, गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। साथ ही राशिद खान व आर साई किशोर को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खजरौलिया को 1-1 विकेट मिला।
Wickets girenge toh sab mein batenge
pic.twitter.com/qkVBtY16Og
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2025