Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 के 5 सबसे रोमांचक मुकाबले, जिसे फैंस जिंदगी भर रखेंगे याद

IPL 2025 के 5 सबसे रोमांचक मुकाबले जिसे फैंस जिंदगी भर रखेंगे याद

Mitchell Starc and Faf du Plessis

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, और क्रिकेट प्रेमियों ने एक हफ्ते के निलंबन के बाद भी रोमांचक मुकाबलों का भरपूर लुत्फ उठाया। इस लीग की अप्रत्याशित प्रकृति एक बार फिर सामने आई, जब दिल्ली कैपिटल्स, जिसने अपने शुरुआती चार मैच जीते थे, प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।

वहीं मुंबई इंडियंस, जिसने अपने पहले पांच में से चार मैच गंवाए थे, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में कदम रखा। टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबलों ने फैंस का दिल जीता, क्योंकि टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2025 के पांच सबसे यादगार मैचों के बारे में बताएंगे।

5) एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में KKR को LSG से चार रनों से मिली हार

KKR vs LSG (Image Crdit- Twitter/X)

KKR vs LSG (Image Crdit- Twitter/X)

8 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में IPL 2025 का 21वां मुकाबला देखने आए फैंस के लिए 40 ओवर तक चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए इस रोमांचक मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 238/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया।

जवाब में, KKR ने हार नहीं मानी और इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में पूरी ताकत झोंक दी। सुनील नारायण ने 13 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार शुरुआत दी, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने भी कुछ जोरदार शॉट्स लगाए, लेकिन आखिरकार LSG ने चार रनों से रोमांचक जीत हासिल की और डिफेंडिंग चैंपियन KKR को 234/7 पर रोक दिया।

4) पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के लोएस्ट टोटल को डिफेंड किया

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)

15 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए IPL 2025 के एक मुकाबले ने फैंस को रोमांच से भर दिया। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत शानदार रही और पहले चार ओवर में ही उन्होंने 39 रन ठोक दिए। लेकिन इसके बाद कहानी ने करवट ली—चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इस झटके से पंजाब कभी उबर ही नहीं पाया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा। आखिरकार, वे 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रनों पर ढेर हो गए। हर्षित राणा ने 3/25 के आंकड़ों के साथ शानदार गेंदबाजी की, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

दूसरी पारी में पंजाब को जल्दी विकेट चाहिए थे, और उन्हें ऐसा ही मिला—पहले दो ओवर में KKR के दो विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने 38 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर KKR को संभाला। 62/2 के स्कोर पर KKR आसानी से इस छोटे से लक्ष्य की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। KKR की पारी 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई। पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया, क्योंकि उन्होंने IPL में अब तक के सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।

3) यश दयाल ने चिन्नास्वामी में लगातार दूसरे सीजन में तोड़ा CSK फैंस का दिल

Yash Dayal (Pic Source-X)

Yash Dayal (Pic Source-X)

3 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 213/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जैकब बेथेल और विराट कोहली ने टॉप ऑर्डर में शानदार अर्धशतक जड़े, लेकिन मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद रोमैरियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया।

लेकिन CSK ने हार नहीं मानी और जवाब में जोरदार बल्लेबाजी की। 17 साल के युवा आयुष म्हात्रे ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा दिखाई और RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रवींद्र जडेजा ने भी 45 गेंदों में नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

आखिरी चार ओवरों में CSK को 43 रनों की जरूरत थी, उनके पास आठ विकेट बाकी थे, और दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे। मैदान पर ओस भी थी, जिससे बल्लेबाजी आसान हो रही थी। लेकिन लुंगी एनगिडी ने खेल पलट दिया और लगातार गेंदों पर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर CSK को बैकफुट पर ला दिया। आखिरी ओवर में CSK को 15 रनों की जरूरत थी, और एमएस धोनी क्रीज पर थे। यश दयाल ने अपनी नसों पर काबू रखा और तीसरी गेंद पर धोनी को आउट कर दिया। हालांकि, शिवम दुबे ने नो-बॉल पर छक्का जड़कर CSK को फिर से मुकाबले में ला दिया। लेकिन यश दयाल ने आखिरी तीन गेंदों पर कमाल की गेंदबाजी की और CSK को 211/5 पर रोककर RCB को रोमांचक जीत दिलाई।

2) आशुतोष शर्मा और विपरज निगम ने LSG के मुंह से छीनी जीत

Ashutosh Sharma (Pic Source-X)

Ashutosh Sharma (Pic Source-X)

24 अप्रैल को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए IPL 2025 के मुकाबले ने फैंस को अपनी सीटों से बांधे रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने मिशेल मार्श (36 गेंदों में 72) और निकोलस पूरन (30 गेंदों में 75) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 209/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिशेल स्टार्क ने चार ओवर में 42 रन दिए, लेकिन तीन विकेट भी चटकाए। कुलदीप यादव DC के लिए सबसे चमकते सितारे रहे, जिन्होंने 2/20 के शानदार आंकड़ों के साथ गेंदबाजी की।

दूसरी पारी में DC की शुरुआत बेहद खराब रही और वे 7/3 पर सिमट गए। इसके बाद अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस ने 43 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन दोनों के जल्दी आउट होने से DC 65/5 पर लड़खड़ा गया। ट्रिस्टन स्टब्स ने LSG के गेंदबाजों पर हमला बोला, लेकिन 13वें ओवर में उनकी विदाई के बाद DC का स्कोर 13 ओवर में सिर्फ 113 रन था। LSG को लग रहा था कि अब खेल जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन तभी 20 साल के डेब्यूटेंट विप्रज निगम ने ऐसा जवाबी हमला बोला, जिसे कोई नहीं भूल सकता। इस युवा खिलाड़ी ने 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़कर 39 रनों की तूफानी पारी खेली।

विप्रज के आउट होने के बाद सारी उम्मीदें अशुतोष शर्मा पर टिकी थीं। उन्होंने प्रिंस यादव के पेनल्टिमेट ओवर में 16 रन बटोरे। आखिरी ओवर में DC को 6 रनों की जरूरत थी, और गेंद ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद को थमाई। LSG को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था। लेकिन अशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर DC को यादगार जीत दिला दी।

1) मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी के बदौलत राजस्थान को सुपर ओवर में हराया

DC vs RR (Photo Source: BCCI)

DC vs RR (Photo Source: BCCI)

16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और DC ने 20 ओवर में 188/5 का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने भी उपयोगी योगदान दिया।

RR ने जवाब में शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी ने 34 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की। जायसवाल ने 37 गेंदों में 51 रन बनाए, और इसके बाद नीतीश राणा ने 28 गेंदों में 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। आखिरी ओवर में RR को जीत के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी, और उनके पास सात विकेट बाकी थे। लेकिन मिशेल स्टार्क ने कमाल कर दिखाया।

इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने तीन सटीक यॉर्कर डाले और बाकी तीन गेंदें इतनी फुल थीं कि राजस्थान के बल्लेबाजों को उनके नीचे बल्ला डालने का मौका ही नहीं मिला। आखिरी गेंद पर RR सिर्फ एक रन बना सका, और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में स्टार्क ने 6 गेंदों में 11 रन दिए। DC ने जवाब में सिर्फ चार गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया और एक यादगार जीत दर्ज की।

আরো ताजा खबर

WI vs AUS 2025: एंडरसन फिलिप के सुपर कैच से ट्रैविस हेड आउट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 पर सिमटी

England vs India, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका के सबीना स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक रोमांचक नजारा देखने को...

ENG-W vs IND-W 2025: WPL ने खिलाड़ियों की प्रगति में अहम भूमिका निभाई: अमोल मजूमदार

India Women’s cricket team (image via Getty)भारतीय कोच अमोल मजूमदार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली महिला टी-20 श्रृंखला जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय, विमेंस प्रीमियर लीग को देते हुए...

ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह

Shoaib Bashir (image via ICC X handle)इंग्लैंड अपने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर चिंतित है, क्योंकि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन उनके बाएं हाथ...

13 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KL Rahul (Photo Source: Getty)1) VIDEO: बुमराह से बचने के लिए बेईमानी पर उतारू हुए अंग्रेज, शुभमन गिल ने गुस्से में आकर दी गाली इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान...