Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: एक बार फिर CSK की जर्सी में नजर आए रविचंद्रन अश्विन, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा की खास वीडियो

Ravi Ashwin (Pic Source-X)
Ravi Ashwin (Pic Source-X)

दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें अश्विन को टीम की जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है। यही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन ऑलराउंडर के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

बता दें कि अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद लिया। हालांकि, अश्विन 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

रविचंद्रन अश्विन पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भाग ले चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का डेब्यू 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ही किया था। 2015 तक यह अनुभवी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से 97 मैच में 90 विकेट झटके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अलावा रविचंद्रन अश्विन राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं।

आईपीएल 2025 नीलामी में CSK ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल हुए मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। CSK के तमाम फैंस इस बात से काफी खुश है कि आगामी सीजन में धाकड़ ऑलराउंडर उनकी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। भले ही पिछले सीजन में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया हो, लेकिन आगामी सीजन की ट्रॉफी को चेन्नई फ्रेंचाइजी जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

Exit mobile version