Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में और बेहतर होते जा रहे हैं: मिचेल मार्श

Rishabh Pant (Photo Source: X)
Rishabh Pant Photo Source X

आईपीएल 2025 में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में 9 मैच में 5 में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में वह हार चुके हैं। लखनऊ टीम के 10 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह छठवें पायदान पर है।

अब लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज यानी 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श ने अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। धाकड़ बल्लेबाज का मानना है कि ऋषभ पंत बहुत ही अच्छे कप्तान है और वह हर दिन और भी बेहतर होते जा रहे हैं।

मिचेल मार्श ने कहा कि,’मुझे ऐसा लगता है कि वह अपनी भूमिका के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऋषभ पंत अभी काफी युवा खिलाड़ी है और काफी अच्छे कप्तान भी हैं। वह काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और बेहतर होते जा रहे हैं। मैं उनकी कप्तानी में थोड़े और मैच खेलना चाहता हूं। मैं टीम की ओपनिंग कर रहा हूं और यह भूमिका मुझे काफी अच्छी लग रही है। बल्लेबाजी के साथ-साथ में गेंदबाजी भी करता हुआ नजर आ सकता हूं।’

मिचेल मार्श के आईपीएल 2025 में आंकड़े

मिचेल मार्श के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैच में 43 के बेहतरीन औसत से 344 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शानदार शुरुआत की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। फिलहाल अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ आगामी मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे और वह इस मैच को जीतना चाहेगी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। ऋषभ पंत को अब लखनऊ के लिए बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक बनाया था लेकिन ऋषभ पंत अभी अपनी लय में नजर नहीं आए हैं।

আরো ताजा खबर

एयरपोर्ट के बाहर नजर आए रोहित शर्मा, Paps ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर पूछा सवाल- ‘किधर गया?’

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)मुंबई इंडियंस के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 सीजन के दौरान एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। वहां Paps भी मौजूद थे, जो रोहित...

PBKS vs DC Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-66 के लिए- 24 मई

PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)PBKS vs DC Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम 12...

IPL 2025, PBKS vs DC Match Prediction: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

PBKS vs DC (Image Credit- Twitter X)PBKS vs DC Match Prediction: जारी आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम...

SRH के खिलाफ मैच में RCB की ओर से कौन नंबर तीन पर खेलता हुआ नजर आएगा: आकाश चोपड़ा

RCB (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का शानदार मैच आज यानी 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना...