Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन को जीता था। आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और फ्रेंचाइजी इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
हालांकि आगामी सीजन में टीम धुआंधार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी। तमाम फैंस की निगाहें इस चीज पर जरूर होगी कि गुजरात टाइटंस किन XI धाकड़ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं गुजरात टाइटंस के आगामी सीजन में क्या होगी उनकी संभावित प्लेइंग XI।
सलामी बल्लेबाज:
जोस बटलर और शुभमन गिल
Shubman Gill (Pic Source-X)
आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। भले ही गुजरात टाइटंस पिछले सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह ना बना पाई हो लेकिन तमाम लोगों ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की थी। गिल ने इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम की कप्तानी की थी। एक बार फिर से शानदार खिलाड़ी के ऊपर कप्तानी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाने का भी काफी दबाव होगा।
गिल के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि 2025 सीजन में उनके साथ जोस बटलर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इस इंग्लिश खिलाड़ी के पास टी20 फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी बटलर ने अपनी छाप छोड़ी है। अगर यह दोनों ही खिलाड़ी सेट हो गए तो किसी भी टीम के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यह गुजरात टाइटंस की जीत में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर:
साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर
Sai Sudharsan (Photo Source: BCCI/IPL)
आगामी सीजन में टीम का मिडिल ऑर्डर पर काफी मजबूत दिख रहा है। 2024 सीजन में शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन को ओपनिंग करते हुए देखा गया था और इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए थे।
साई सुदर्शन के अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और महिपाल लोमरोर को भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्हें गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखा जा सकता है।
ऑलराउंडर:
शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान
Rashid Khan (Photo Source: IPL/BCCI)
भले ही शाहरुख खान को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है लेकिन वो गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। शाहरुख खान ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 12 गेंदों में 15 रन दिए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
राहुल तेवतिया का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। ऐसे कई मैच है जो इस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर टीम को जिताए हैं। राहुल तेवतिया भी गेंदबाजी से काफी घातक साबित हो सकते हैं।
राशिद खान की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आगामी सीजन में तमाम फैंस की निगाहें उन पर जरूर होगी।
गेंदबाज:
मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा
Ishant Sharma & Mohammed Siraj (Photo Source: Twitter)
मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में मोहम्मद सिराज ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। इस समय सिराज काफी अच्छे फॉर्म में है और वो किसी भी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम है।
कगिसो रबाडा की बात की जाए तो उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है और कई बहुमूल्य विकेट हासिल किए हैं। चाहे पावरप्ले हो या डेथ ओवर उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल साबित होता है। अब आगामी सीजन में रबाडा को गुजरात टाइटंस की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
इशांत शर्मा के आने से गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो गया है। इशांत शर्मा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने अभी तक 110 आईपीएल मैच में 92 विकेट हासिल किए हैं।