Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: ये 3 खिलाड़ी रहे जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी खोज, जानें इनके बारे में 

IPL 2025: ये 3 खिलाड़ी रहे जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी खोज, जानें इनके बारे में 

Ayush Mhatre (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जारी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स पहली टीम थी, जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। बता दें कि, चेन्नई ने अपने पहले 12 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की, जबकि 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। फिलहाल, आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चेन्नई टीम सबसे निचले पायदान पर है।

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपनी छाप ना छोड़ पाई हो, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने 2025 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया। साथ ही वह इस सीजन टीम मैनेजमेंट की बड़ी खोज रहे हैं:

3- नूर अहमद

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2025 में बेहतरीन गेंदबाजी की। नूर अहमद ने इस सीजन में 12 मैच में 17 के ऊपर के औसत से 20 विकेट झटके। यही नहीं उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट हॉल लिया।

नूर अहमद ने सिर्फ मिडिल ओवर में ही नहीं, बल्कि डेथ ओवर में भी घातक गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नूर अहमद को 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

2- डेवाल्ड ब्रेविस

साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल गुर्जपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया था। डेवाल्ड ब्रेविस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से 2022 और 2024 सीजन में खेल चुके हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 42 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 32 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। यही नहीं युवा खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 गेंद पर 52 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20, 2025 में 10 पारी में 291 रन बनाए थे।

1- आयुष म्हात्रे

आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया था। ऋतुराज इस सीजन में चेन्नई टीम की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को फिर से अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया।

अपने आईपीएल डेब्यू में आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद पर 32 रन की तूफानी पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। 5 मैच में आयुष म्हात्रे ने 181 के स्ट्राइक रेट से 163 रन जड़े। साथ ही उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रनों की कमाल की पारी खेल, सुर्खियां बटोरीं थी।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में सिर्फ 101...

PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बड़ी जीत में जानें क्या रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...

IPL 2025: PBKS बनाम RCB मैच में सुयश शर्मा की गेंदबाजी रही ‘प्ले ऑफ द डे’

Suyash Sharma (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच जारी आईपीएल सीजन का पहला क्वालिफायर-1 मैच आज 29 मई को मुल्लांपुर...

PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब को 8 विकेट से हराकर आरसीबी ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, पढ़ें मैच रिपोर्ट 

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल के जारी सीजन का पहला क्वालिफायर-1 मैच आज 29 मई को पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के...