
Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
जोस बटलर का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। जैसे ही इंग्लिश खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। जोस बटलर ने कहा कि, ‘शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। वो इस खेल के सुपरस्टार है और उनके साथ गुजरात टाइटंस में बल्लेबाजी करने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
गुजरात टाइटंस ने अभी तक जोस बटलर के अलावा कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। बटलर के अलावा गुजरात टाइटंस टीम में आगामी सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा को भी खेलते हुए देखा जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुभमन गिल कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। गुजरात टाइटंस ने 12 मैच में सिर्फ पांच में जीत दर्ज की थी जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तानी की थी। भले ही पिछले सीजन में शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हो लेकिन आगामी सीजन में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
जोस बटलर की बात की जाए तो पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 में भी इस अनुभवी खिलाड़ी को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। वो इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

