

जारी आईपीएल में कल यानि कि 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 58वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा था। इस दौरान स्टेडियम में तकनीकी खराबी की वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा। तो वहीं, इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध भी इसमें एक बड़ी वजह रहा।
दूसरी ओर, जैसे ही स्टेडियम में ब्लैकआउट हुआ, उसके बाद फैंस को जल्द से जल्द स्टेडियम से बाहर अधिकारियों ने निकाला। तो वहीं, इस दौरान स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद चीयरलीडर्स में से एक ने आपबीती सुनाई है। इस चीयरलीडर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के हवाले से इस चीयरलीडर ने कहा- खेल के बीच में ही पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया। यह बहुत डरावना था। हर कोई चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं। यह अभी भी बहुत डरावना है। हम वाकई धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के लोग हमारा ख्याल रखेंगे। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं रो रही हूं, शायद मैं अभी भी इस बात से सदमे में हूं कि क्या हो रहा है।
देखें इस चीयरलीडर की यह वायरल वीडियो
IPL Cheerleader Shares What Happened At Dharamshala#IndiaPakistanWar #IndianArmy#OperationSindoor2 #OperationSindoor pic.twitter.com/bkAdUD8kxa
— UnknownKing (@Praveen33136694) May 8, 2025
खैर, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच धर्मशाला एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। इस वजह से स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ और कर्मचारियों को बीसीसीआई ने ट्रेन से निकालने का फैसला किया है। बीसीसीआई पहले इन लोगों को धर्मशाला से ऊना ले जाने की तैयारी में है और उसके बाद इन लोगों को एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया जाएगा।
साथ ही बता दें कि जारी आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आज बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की एक स्पेशल मीटिंग होने वाली है। इसके बाद ही टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर खबर सामने आएगी।