Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL के लिए Rinku Singh कर रहे हैं खुद को तैयार, मैदान के हर कोने पर किया बल्ले से वार

IPL के लिए Rinku Singh कर रहे हैं खुद को तैयार, मैदान के हर कोने पर किया बल्ले से वार

IPL के लिए Rinku Singh कर रहे हैं खुद को तैयार, मैदान के हर कोने पर किया बल्ले से वार

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)

टी20 क्रिकेट में Rinku Singh गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम करते हैं, IPL से लेकर टीम इंडिया में रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है। साथ ही अब ये खिलाड़ी सोशल मीडिया की गणित भी समझ गया है, ऐसे में रिंकू ने हाल ही में अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है।

इस IPL में ज्यादा दबाव होगा Rinku Singh पर

मेगा ऑक्शन से पहले KKR टीम ने Rinku Singh रिटेन किया था, वहीं उनको सालों बाद भारी रकम में रिटेन किया गया था। जहां पहले रिंकू को KKR टीम 55 लाख की रकम देती थी, लेकिन अब उनको 13 करोड़ में रिटेन किया गया है। ऐसे में IPL 2025 में रिंकू को अपनी बल्लेबाजी से खुद को हर मैच में साबित करना होगा और एक तरह से उनपर रकम का प्रेशर होगा। साथ ही देखना होगा की इस बल्लेबाज का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Rinku Singh ने मैदान के हर कोने में खेले कमाल के शॉट्स

*इंस्टाग्राम पर Rinku Singh ने हाल ही में शेयर की अपनी नई रील वीडियो।
*जहां ये खिलाड़ी इस रील वीडियो में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहा है।
*इस दौरान शानदार लय में दिखे रिंकू ने खेले कई सारे कमाल के शॉट्स।
*IPL की कर रहे हैं तैयारी, कैप्शन में लिखा-No breaks, just progress।

शानदार बल्लेबाजी की Rinku Singh ने

View this post on Instagram

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

एक नजर डालते हैं बल्लेबाज की कुछ तस्वीरों पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

साल 2024 में 2 बड़े सपने पूरे हुए थे इस खिलाड़ी के

जी हां, साल 2024 रिंकू सिंह के लिए काफी ज्यादा खास रहा था, जहां 2024 में रिंकू ने दो बड़ी ट्रॉफी हासिल की थी। पहली ट्रॉफी IPL की थी, जिसे KKR टीम ने अपने नाम किया था और फाइनल मैच में SRH टीम को हराया था। उसके बाद रिंकू सिंह उस टीम इंडिया का भी हिस्सा थे, जिसने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वैसे रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे और प्रमुख टीम में नहीं चुने जाने पर उनको काफी ज्यादा दुख हुआ था।

Exit mobile version