Navdeep Saini (Photo Source: Instagram)
Navdeep Saini ने घरेलू क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। लेकिन वो लंबे समय तक भारतीय टीम में अपनी जगह को बरकरार नहीं रख पाए, उसके के बाद भी उनकी कड़ी मेहनत जारी है और इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।
फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं Navdeep Saini
Navdeep Saini वैसे तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खास लोगों की लिस्ट आते है, जिसके चलते वो अभी भारतीय टीम के साथ में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। जहां नवदीप टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौजूद हैं और नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ जाते हैं।
Navdeep Saini ने हार नहीं मानी है, कमबैक पर फोकस है उनका
*Navdeep Saini ने ऑस्ट्रेलिया से साथी खिलाड़ियों के साथ और गेंदबाजी की तस्वीरें पोस्ट की।
*लेकिन तस्वीरों से ज्यादा तेज गेंदबाज सैनी के पोस्ट का कैप्शन सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है ।
*सैनी ने गेम में रहने और लगातार कड़ी मेहनत से जोड़ कर लिखा है इस पोस्ट का कैप्शन।
*IPL मेगा ऑक्शन में UNSOLD रहने के बाद खुद को मोटिवेट कर रहे हैं नवदीप सैनी।
ये पोस्ट शेयर किया है इस बार Navdeep Saini ने
A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official)
तेज गेंदबाज की फिटनेस गजब की है
A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official)
एक नजर डालते हैं सैनी के इंटरनेशनल करियर पर
नवदीप सैनी दिल्ली के रहने वाले हैं, साथ ही उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट भी दिल्ली से खेला है। वहीं साल 2019 में नवदीप सैनी ने भारतीय टीम से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, साथ ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया से टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुका है। सैनी ने टीम इंडिया से 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं, तो 8 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया है। तो सैनी 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं, साथ ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था और उसके बाद वो 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।