
Smriti Mandhana (Pic Source-BCCI/X)
Smriti Mandhana creates history : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
हालांकि, मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे। वहीं मंधाना ने इस उपलब्धि को सिर्फ 88वें मैच में ही हासिल कर ली है।
स्मृति मंधाना (88 मैच)- 8 शतक
मिताली राज (232 मैच)- 7 शतक
हरमनप्रीत कौर (135 मैच) – 6 शतक
A historic hundred🙌pic.twitter.com/bacFaAOtIe
— CricTracker (@Cricketracker) October 29, 2024
मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसने 88 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ब्रुक हॉलिडे ने 96 गेंदों में 86 रनों की पारी खेल टीम को 232 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 39, इसाबेला गेज ने 25 और ली ताहुहु ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि प्रिया मिश्रा को 2 विकेट मिले।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 45वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनके कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन बनाए। वहीं यास्तिका भाटिया ने 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने 76 रनों से जीत दर्ज की थी।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

