
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 14 नवंबर, शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डन्स मैदान पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेहमान साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की इस टेस्ट सीरीज के जरिए दोनों ही टीमें अपनी शुरुआत करना जा रही हैं। दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगी। इसके अलावा इस टेस्ट मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हो रही है, जो इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, वापसी पर पंत भी बल्ले से शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका – एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
टाॅस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा- मुझे लगता है कि मैं WTC फाइनल में ही टॉस जीत पाऊँगा। हाँ। पिच अच्छी लग रही है। उम्मीद है, हमें शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिलेगा, उम्मीद है कि हम उसे भुना पाएँगे। ड्रेसिंग रूम काफी शानदार है। टेस्ट टीम काफी भूखी है और जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहती है।
ये दोनों टेस्ट मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं और हम पहले की तरह ही भूखे हैं। पिच अच्छी लग रही है। पहले दिन या कुछ दिनों तक पिच अच्छी रहेगी। और फिर, उम्मीद है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, हमें कुछ टर्न मिलेगा। पिछली बार जब हम खेले थे, तब से रेड्डी की जगह ऋषभ वापस आ गए हैं। और अक्षर भी टीम में वापस आ गए हैं। जुरेल भी मुकाबला खेल रहे हैं।
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
‘ज्यादातर बल्लेबाज उन गेंदों पर चौका-छक्का मारते’ 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में एमएस धोनी के ‘कैलकुलेटेड लीव’ पर लॉकी फर्ग्यूसन
‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने
चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली मंजूरी: विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए हैं तैयार!

