

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान भारत ने 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की है।
तो वहीं, इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने महज 118 रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा, जिसे मैन इन ब्लू ने 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। खैर, सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका मात्र 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। पिछले मैच के हीरो क्विंटन डिकाॅक 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद टीम ने 3.1 ओवर तक रीजा हेंड्रिक्स (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा किए। साथ ही ट्रिस्टन स्टब्स 9 और काॅर्बिन बाॅश सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे पाए। हालांकि, कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों में छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, और सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से मिले 118 रनों के टारगेट को 15.5 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 35, शुभमन गिल ने 28 और सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों की पारी खेली, तो तिलक वर्मा 25* और शिवम दुबे 10* रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीकी की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सेन व काॅर्बिन वाॅश को 1-1 विकेट मिला।
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

