
Ruturaj Gaikwad and Gautam Gambhir (Image credit Twitter – X)
भारत के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ लगभग दो साल बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी कर चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार वे रांची में होने वाले पहले वनडे में प्लेइंग XI का हिस्सा भी बन सकते हैं।
टीम इंडिया के शुक्रवार के अभ्यास सत्र में रुतुराज को काफी देर तक नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया और इसी दौरान उनकी हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी और गंभीर बातचीत भी कैमरे में कैद हुई। इसके बाद फैंस की बीच अटकलें तेज हो गईं कि वह पहले वनडे मैच में खेल सकते हैं।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट ने खोला गायकवाड़ के लिए मौका
Ruturaj and Gambhir having some animated chats🗞️👀 pic.twitter.com/Pggdx5jM9b
— Shayandeep (@Shayandeep31) November 28, 2025
पहले वनडे में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, और इसी वजह से प्लेइंग XI में दो जगहें खाली हैं। यही वह मौके हैं जिन पर रुतुराज नजरें टिकाए हुए हैं।
A टीम में धुआंधार प्रदर्शन के बाद वापसी
दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ रुतुराज ने 3 मैचों में 210 रन बनाए थे और इस शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें सीनियर टीम में जगह मिली।
पहले लग रहा था कि रुतुराज सिर्फ ओपनर के बैकअप के रूप में शामिल किए गए हैं, लेकिन अब खबरें कह रही हैं कि उन्हें नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है, जहाँ वह चोटिल श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं।
Ruturaj & Gambhir having a chat. 🇮🇳 pic.twitter.com/BYNPgHMqPo
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) November 28, 2025
जगह के लिए कड़ी टक्कर
नंबर 4 की जगह पर उनके साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे – तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल
ODI में दमदार रिकॉर्ड की तलाश
रुतुराज ने अभी तक केवल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 है। IPL में CSK के कप्तान के रूप में वे शानदार रहते हैं और उनका चयन उनके मेहनत और निरंतरता का नतीजा है।
भारत टेस्ट सीरीज 0-2 से हार चुका है, इसलिए टीम वनडे में दमदार वापसी करना चाहेगी। पहला वनडे 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो रुतुराज गायकवाड़ रांची वनडे में एक बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं और टीम इंडिया के लिए मैच बदलने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

