IND vs NZ (Photo Source: Getty Images)
IND vs NZ, 2nd Test: Day 1 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं, टीम 243 रनों से पीछे चल रही है। आइए आपको पहले दिन के खेल का सारा हाइलाइट्स बताते हैं-
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 32 के स्कोर पर गंवाया पहला विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम लैथम को LBW आउट कर 32 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। टॉम लैथम 22 गेंदों में 15 रन की पारी खेल पाए। इसके बाद अश्विन ने 24वें ओवर में विल यंग (18) को आउट किया और न्यूजीलैंड की टीम ने 76 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया।
डेवोन कॉनवे ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक
पहले दिन लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 32वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर डेवोन कॉनवे ने 109 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। बुमराह के इस ओवर में कॉनवे ने तीन चौके लगाकर 12 रन बटोरे थे।
अश्विन ने डेवोन कॉनवे को किया आउट
रविचंद्रन अश्विन ने फिर डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। डेवोन कॉनवे ने 141 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। कॉनवे का विकेट लेने के बाद अश्विन (531*) नाथन लियोन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं।
IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को किया आउट
वाशिंगटन सुंदर ने 60वें ओवर में रचिन रवींद्र को बोल्ड कर 1330 दिन के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल किया। बता दें, सुंदर ने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेला था। आज उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी करते हुए झंडे गाड़ दिए हैं।
T. I. M. B. E. R! 🎯
Cracker of a ball! 👌 👌
Washington Sundar with a breakthrough 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #TeamIndia | #INDvNZ | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OC8VS7fnwT
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
न्यूजीलैंड ने 197 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था, लेकिन फिर सुंदर की कमाल गेंदबाजी के चलते टीम 259 पर ऑलआउट हो गई। सुंदर ने टॉम ब्लंडल (3), डेरिल मिचेल (18), ग्लेन फिलिप्स (9), टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4) और मिचेल सेंटनर (33) का विकेट चटकाया।
A FIVE WICKET HAUL AFTER PLAYING FIRST TEST IN 45 MONTHS – WASHINGTON SUNDAR. 🥶pic.twitter.com/cxuMK6TXUj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
वाशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवरों में 59 रन देकर सात विकेट झटके। वहीं, आर अश्विन ने 24 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
पहली पारी में डक पर लौटे रोहित शर्मा
पहली पारी में भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। टिम साउदी ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा क्रीज पर खड़े थे और सीधे बल्ले से डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद स्टंप्स से टकरा गई। रोहित शर्मा 9 गेंदें खेलकर डक पर पवेलियन लौटे।
Rohit Sharma dismissed for a 9 ball duck. pic.twitter.com/3r0SyrAhVh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024