
Tom Latham and Kane Williamson (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे।
साथ ही विलियमसन अब पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। वह इस समय ग्रोइन इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और विलियमसन के तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलने पर संदेह बना हुआ है। कप्तान टॉम लाथम ने पुष्टि की है कि वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी की अभी कोई तय समय सीमा नहीं है।
साथ ही 32 वर्षीय कप्तान ने बताया कि विलियमसन की प्रगति की दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है, और वह मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता के बारे में पुणे मैच के बाद ही फैसला किया जाएगा।
टाॅम लाथम ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, कप्तान टाॅम लाथम ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- यह केन की फिटनेस को लेकर दिन प्रतिदिन की बात है। उम्मीद है कि वह जल्द ही तैयार रहेगा। वह स्पष्ट रूप से घर पर मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम कर रहा है, और यह बस थोड़ा इंतजार करने जैसा है। उम्मीद है, दूसरे टेस्ट के बाद हमें कुछ और पता चलेगा।
टाॅम लाथम द्वारा दिए बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विलियमसन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके बाद उनके मुंबई के वानखेड़े में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। देखने लायक बात होगी कि विलियमसन कितनी जल्दी फिट होने वाले हैं?
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान
SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IND vs SA 2025: हमने संजू को काफी मौके दिए – सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन की बहस सुलझाई
IND vs SA 2025: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, केएल राहुल ने स्वीकार की गलती

