
IND vs NZ 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 जनवरी, शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड से मिले 209 रनों के टारगेट को बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते 15.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
बता दें कि यह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में, किसी भी इंटरनेशनल टीम द्वारा 200 रनों से ज्यादा के स्कोर को 16 ओवर से पहले हासिल करके, भारतीय टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना दिया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 208 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅन्वे (19) और टिम सेफर्ट (24) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। तो वहीं, रचिन रवींद्र ने फाॅर्म में लौटते हुए 26 गेंदों में 2 चौके व 4 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।
हालांकि, पिछले मैच के हीरो डेरिल मिचेल (18) और ग्लेन फिलिप्स (19) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। तो वहीं, अंत में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में 47* और जैकरी फूक्स ने 8 गेंदों में 15* रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के पार लगाया।
दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इसके बाद, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को ईशान किशन (76 रन, 32 गेंद) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (82* रन, 37 गेंद) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा शिवम दुबे 36* रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीते साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर 

