
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 11 जनवरी, रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस वनडे सीरीज के बाद 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदारा स्थित बीसीए के नए कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। करीब 16 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वडोदरा में वापसी हो रही है।
तो वहीं, कोटांबी स्टेडियम में भी यह पहला वनडे इंटरनेशनल मैच है। दूसरी ओर, इस मैच को खेलते ही पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब एक और खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह कोहली के वनडे क्रिकेट करियर का कुल 309वां मैच है।
इस मैच के साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (308) को पीछे कर दिया है। खैर, भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर मौजूद हैं।
सचिन ने अपने 20 साल से ज्यादा चले इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले हैं। अगर कोहली वर्ल्ड कप 2027 तक भी भारत के लिए खेलते हैं, तब भी वे सचिन के इस रिकाॅर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 463 मैच
एमएस धोनी – 347 मैच
राहुल द्रविड़ – 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैच
विराट कोहली – 309 मैच
सौरव गांगुली – 308 मैच
युवराज सिंह – 301 मैच
पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

