
Rishabh Pant (Photo Source: X)
पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने मुंबई में खेले गए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की दोनों पारी में बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। सबा करीम के मुताबिक ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और रैंक टर्नर को भी उन्होंने साधारण पिच बना दी।
बता दें कि, ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट की टीम इंडिया की पहली पारी में 59 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही पारी में ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। हालांकि ऋषभ पंत अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 25 रनों से अपने नाम किया।
कलर्स सिनेप्लेक्स में बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि, ‘ऋषभ पंत ने दोनों पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। हम लोग चाहे जितनी भी उनकी तारीफ करें शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं। ऐसी पिच पर ऋषभ पंत आगे बढ़कर शॉट्स खेल रहे थे। भारतीय परिस्थिति और भारतीय विकेट पर हमेशा बहुत ही कम देखते हैं।
ऐसा लग रहा था कि ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल जिस लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं उसको ऋषभ पंत ने पूरी तरह से मिटा दिया है। इस पूरे टेस्ट मैच में सिर्फ उन्होंने ही ऐसा किया। रैंक टर्नर पिच पर ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत साधारण विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।’
पूर्व खिलाड़ी ने की ऋषभ पंत की जमकर प्रशंसा
सबा करीम ने आगे कहा कि, ‘पहली पारी में भी हमने ऐसा ही देखा था और दूसरी पारी में भी ऐसा ही देखने को मिला। अगर आप आने वाली चुनौती को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं तो चीजें और भी आसान हो जाती हैं। पार्थिव पटेल ने कहा था कि ऋषभ पंत गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल देते हैं जिसकी वजह से उन्हें आसान गेंद खेलने को मिलती है। यह बोलना बहुत ही आसान है लेकिन ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है।
ऋषभ पंत हमेशा ही आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। चाहे पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो लेकिन ऋषभ पंत को हमेशा ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। वो सच में स्पेशल खिलाड़ी है।’
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

