
Michael Vaughan And Varun Chakarvarthy (Pic Source-X)
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया पहला टी20 मैच पूरी तरह से एकतरफ रहा। इस शानदार मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने पहले टी20 में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन का विकेट झटका। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पहले टी20 में वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है।
माइकल वॉन ने क्रिकबज पर कहा कि, ‘वरुण चक्रवर्ती काफी अच्छे मिस्ट्री स्पिनर है। जिस तरीके से वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजों के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हैं उसकी तारीफ करनी चाहिए। उनकी गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती है लेकिन उनको समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है। वो लगातार अच्छी गेंद फेंकते हैं। इंग्लैंड को दूसरी योजना बनानी होगी अगर उन्हें वरुण चक्रवर्ती के ऊपर दबाव डालना है तो।’
माइकल वॉन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर लगाई क्लास
माइकल वॉन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लेकर कहा कि, ‘टीम को स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टी20 क्रिकेट में अगर आपको मैच में आगे होना है तो गेंदबाजों को दबाव में लाना होगा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की।’
टीम इंडिया ने पहला टी20 अपने नाम कर लिया है और अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के इस वेन्यू में भी स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। अगर इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें दूसरे टी20 में स्पिनर्स के खिलाफ धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी और सेट होने के बाद आक्रामक प्रहार करना होगा।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

