
Dhruv Jurel & Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI)
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। आखिरी मैच में टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 150 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की इंग्लैंड पर खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में हासिल की गई, अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक शर्मा (135) की शतकीय पारी की बदौलत 247 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवरों में 97 पर सिमट गई।
कोई भी सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसे मिलेगा? इसका इंतजार रहता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद किस खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता है, आइए आपको बताते हैं-
ध्रुव जुरेल ने जीता इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
भारतीय युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। जुरेल ने सीरीज में कुल 6 कैच पकड़े और एक रन-आउट भी किया।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
A dominating series win for #TeamIndia ✅
Who wins the Fielding Medal 🤔
Find Out 🎥 🔽#INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/jCJUF2NeFO
— BCCI (@BCCI) February 3, 2025
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो पर टीम की फील्डिंग और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा,
“अद्भुत खेल, बॉयस। जब फील्डिंग की बात आती है, तो मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में हमेशा आक्रामक होने की कोशिश करते हैं और इस सीरीज में भी हमने दिखाया कि फील्डिंग सिर्फ स्किल के बारे में नहीं है। यह एक रवैया है। लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं, तो हम इस बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं कि आपके पास कितनी गेंदें आती हैं। हम इसे कंट्रोोल नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से अपने इरादे या जागरूकता और तत्परता को कंट्रोल कर सकते हैं, और वास्तव में इस सीरीज में दिखाया।”
“पूरी सीरीज में हमें अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, चाहे वह बड़ी आउटफील्ड हो, चाहे तेज आउटफील्ड हो, लाइट्स हो, मुझे लगता है कि जब भी हमें कुछ दिया गया, हमने उसमें शीर्ष स्थान हासिल किया। बहुत बढ़िया काम किया। वरुण के बारे में बात करना जरूरी है। प्रैक्टिस सेशन में आपकी कड़ी मेहनत ने आपको आगे बढ़ाया है।”
बता दें, वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी टी20 मैच में दो विकेट लेने के अलावा दो शानदार कैच भी पकड़े।