
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजों के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब नंबर एक पर मौजूद केन विलियमसन को पीछे छोड़ने के काफी करीब हैं। रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में बल्ले शानदार खेल दिखाया और इस दौरान अपना 32वां टेस्ट शतक लगाया था। टेस्ट रैंकिंग में जो रूट के अब 852 पॉइंट है, जो पहले विलियमसन (859) से केवल सात अंक पीछे थे।
टेस्ट रैंकिंग की ताजा लिस्ट में तीसरा नाम अब हैरी ब्रूक का है, जो 771 रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इस मुकाबले से पहले ब्रूक सातवें पायदान पर थे, लेकिन अब चार पायदानों की छलांग लगाकर सीधे तीसरे पायदान पर पहुंचने में सफल हुए हैं। बाबर आजम, डेरिल मिचेल, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक-एक पायदान नीचे चले गए हैं। बाबर तीसरे से चौथे, मिचेल चौथे से पांचवें, स्मिथ पांचवें से छठे और रोहित छठे से सातवें स्थान पर आ गए हैं। भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल आठवें पर हैं, नौवें पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और दसवें नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
ICC Test Ranking: गेंदबाजों की लिस्ट में नहीं हुआ है कोई बदलाव
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आर अश्विन नंबर वन टेस्ट बॉलर हैं। जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 10 में एक बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। हालांकि, उनके बराबर ही रेटिंग प्वॉइंट वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स के हैं। इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग दिलचस्प हो सकती है।
वहीं ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात करें तो वहां रवींद्र जडेजा नंबर एक पर मौजूद हैं। वहीं नंबर दो पर आर अश्विन, तीन पर शाकिब अल हसन हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं। वहीं पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

