
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के पीछे की परिस्थितियों पर अफसोस जताया है। पूर्व कीपर-बल्लेबाज का मानना है कि ये पिचें ICC टूर्नामेंट के लिए आदर्श नहीं हैं क्योंकि टीमों के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां तक कि अधिकांश बल्लेबाजों के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है।
बता दें कि आयरलैंड और यूएसए मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया। ग्रुप ए से टीम इंडिया और यूएसए ने सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। पाकिस्तान की टीम को इन्हीं दो टीमों से हार मिली थी। इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई। पाकिस्तान के हर एक पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट ने बाबर आजम एंड कंपनी को लताड़ लगाई।
इसी बीच पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सबसे अलग बयान दिया है। उन्होंने तो पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के लिए ICC को ही जिम्मेदार बताया है। उन्होंने पाकिस्तान की टीम का समर्थन किया है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर निशाना साधते हुए कहा है कि परिस्थितियां वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हैं।
पाकिस्तान की हार के लिए राशिद लतीफ़ ने ICC को ठहराया जिम्मेदार
क्रिकबज से बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा, “आप हर चीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पिच की परिस्थितियों ने उनके प्रयासों को बेअसर कर दिया। उन्हें अमेरिका और भारत के खिलाफ दोनों ही मैचों में जीत हासिल करनी चाहिए थी, लेकिन परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर थीं। ऐसा हुआ है कि रन बनाना मुश्किल हो गया है। देखिए, विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी रन नहीं बना पा रहा है।”
लतीफ ने आगे कहा है कि पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में नहीं पहुंची, इसके लिए ICC जिम्मेदार है। उन्होंने आगे बताया कि खराब हालात सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि कैरेबियाई देशों में भी हैं। लतीफ ने कहा, व्यक्तिगत अर्धशतक बहुत ज्यादा नहीं हैं। किसी भी टीम ने अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अर्धशतक नहीं बनाया है। अगर कोई बल्लेबाज अर्धशतक बनाता है तो टीम ज्यादातर जीत जाती है। ऋषभ पंत ने 42 रन बनाए और भारत ने पाकिस्तान को हराया। विश्व कप के लिए परिस्थितियां आदर्श नहीं हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

