
T20I World Cup theme during Ganesh Chaturthi (Source X)
Ganpati Bappa Idol with T20I World Cup theme, see pics and Video: कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम ने सालों बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन का खिताब जीता था। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल था। जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेकर देश वापस आए थे तो मुंबई में उनकी बस भव्य यात्रा निकली थी और लोगों ने पूरे धूम धाम से इस जीत का जश्न मनाया था।
टी20 वर्ल्ड कप थीम में बन रही गणपती बप्पा की मूर्ति
अब एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का जश्न हमें गणेश चतुर्थी में देखने को मिलेगा। इस साल गणेश चतुर्थी पर क्रिएटिविटी का एक अलग ही स्तर देखने को मिल रहा है, क्योंकि गणेश जी की मूर्तियाँ अलग-अलग थीम पर बनाई जा रही हैं। इसी में एक थीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का है।
Video: T20I World Cup theme during Ganesh Chaturthi, see pics
टीम इंडिया को ट्रिब्यूट देने के लिए, भक्तों ने गणेश जी की एक खास मूर्ति तैयार की है जिसमें बप्पा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ पधार रहे हैं। मूर्ति में बप्पा ने हाथ में झंडा लिया हुआ है तो वहीं मूषक राज अपने सर पर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर आ रहे हैं।
T20I World Cup theme during Ganpati Bappa Aagman in Mumbai. ❤️ 🏆
– Picture of the Day. [Explore with Marathi Buddy YT] pic.twitter.com/BRJWVN7R0n
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2024
Video: Ganpati Bappa Idol with T20I World Cup theme
T20I World Cup theme during Ganpati Bappa Aagman in Mumbai. ❤️ 🏆#Ganeshotsav #Ganpati #GaneshChaturthi #Janmashtami pic.twitter.com/bdgsebJ79I
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) August 26, 2024
कब है गणेश चतुर्थी 2024?
विनायक चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह विनायक उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार शनिवार 7 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू होगा। इस दिन विनायक की मूर्ति स्थापित की जाती है।
गणेश मूर्ति स्थापना या स्थापना का समय:
मूर्ति पूजा का शुभ समय: गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को सुबह मनाई जानी चाहिए। इसके अलावा, देव पूजा का शुभ समय सुबह 11.04 बजे से दोपहर 1.34 बजे तक है। विनायक की मूर्ति की पूजा करने के लिए भक्तों के पास कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

