
Babar Azam (Pic Source-X)
Fact Check on Rumors of Babar Azam’s retirement: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। जिन बाबर की तुलना भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है, वही अपने ही देश में रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और इसके चलते पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
बाबर आजम लगातार हो रहे फ्लॉप
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। वह इस सीरीज में अब तक केवल 64 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 31 रन रहा है। इस खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तानी फैंस को निराश कर दिया है, और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर बाबर के संन्यास की खबरें:
हाल ही में सोशल मीडिया पर बाबर आजम के संन्यास की खबरें वायरल हो रही हैं। एक बाबर के पैरोडी अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था-
“मैं अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। जब मैं कप्तान था, तो मैं क्यूरेटर से बल्लेबाजी के अनुकूल पिच बनाने के लिए कहता था, जिससे मेरे लिए रन बनाना आसान था। अब मैं कप्तान नहीं हूं, इसलिए ऐसा नहीं कह सकता, और इसी वजह से मेरा प्रदर्शन खराब हो गया है।”
— Babar Azam 🧢 (@babaarazam258) September 2, 2024
Bye bye test cricket👋 pic.twitter.com/5v5kDKgqs6
— Babar Azam – Parody (@babarazam228) September 2, 2024
हालांकि, यह पोस्ट एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है, और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। बाबर आजम की ओर से संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए, यह साफ है कि बाबर के संन्यास की खबरें महज अफवाहें हैं, और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाएं हैं।
फैक्ट चेक: क्या बाबर आजम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है?
बाबर के संन्यास की खबरें फर्जी हैं। यह खबरें सोशल मीडिया पर एक पैरोडी अकाउंट से फैलाई गई हैं और इसका कोई सत्य आधार नहीं है। Babar Azam ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

