
Sahil Chauhan (Pic Source-X)
Estonia इस समय Cyprus के खिलाफ 6 मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस शानदार टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 जून को हैप्पी वैली ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में Estonia के साहिल चौहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए रिकॉर्डतोड़ मैच विनिंग शतक जड़ा।
इस मैच में साहिल चौहान ने Cyprus के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए Cyprus ने 191 रन बनाए। Cyprus के बल्लेबाजों ने मुकाबले में अपना काम बखूबी से निभाया। जवाब में Estonia की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उनका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। हालांकि साहिल चौहान की पारी ने तमाम क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
साहिल चौहान ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ सबसे तेज टी20 शतक जड़ा। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और नामीबिया के Jan Nicol-Lofie Eaton के रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें, साहिल चौहान ने दूसरे टी20 में Cyprus के खिलाफ 27 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी टीम की ओर से 41 गेंदों में 144 रनों की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज कराई।
साहिल चौहान के साथ इस मैच में सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने लगातार आक्रामक क्रिकेट खेल और अपनी टीम के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 18 छक्के जड़े। इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि भले ही Estonia ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया हो लेकिन साहिल चौहान के अलावा बिलाल मसूद ने 21* रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
साहिल चौहान ने खेली मैच विनिंग पारी
बता दें, इस टी20 सीरीज के पहले मैच में साहिल चौहान बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गए थे। हालांकि पहले मैच को भी Estonia ने अपने नाम किया था। टीम ने पहले मैच को 5 विकेट से जीता था। अब दूसरे मैच में भी उन्होंने जीत दर्ज कर ली है।
Estonia’s Sahil Chauhan🇪🇪 breaks record for FASTEST T20 hundred. (in just 27 balls)
Previous fastest
in T20 – 30 balls
Chris Gayle (RCB) v PWI, 2013
in T20Is – 33 balls
Jan Nicol-Lofie Eaton (Nam) v Nepal, 2024
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 17, 2024
Cyprus के साथ सबसे खराब बात यह है कि उनके बल्लेबाजों ने तो इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है की टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है। हालांकि अभी भी सीरीज में चार मैच बाकी है और आने वाले मुकाबलों में Cyprus जीत दर्ज जरूर करना चाहेंगे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

