
England Women vs India Women, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)
ENG W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं, 9 जुलाई बुधवार को दोनों टीमों के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया।
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर, टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह भारतीय टीम की इंग्लैंड में पहली टी20 सीरीज में जीत है, जिसमें राधा यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। राधा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला चौथे टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, इंग्लैंड भारतीय महिला टीम की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में सिर्फ 126 रन ही बना पाई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी सोफिया डंकली ही 22 रनों की बेस्ट पारी खेल पाई, अन्य कोई महिला खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाई।
दूसरी ओर, भारत की ओर से गेंदबाजी में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राधा यादव और श्री चरणी को 2-2 विकेट मिले। तो वहीं, अमनजोत कौर व दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब भारत इंग्लैंड से मिले 127 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इस टारगेट को 17 ओवरों में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए जेमिमा राॅड्रिग्स 24* और रिचा घोष 7* रन बनाकर नाबाद रहीं।
तो स्मृति मंधाना ने 32, शेफाली वर्मा ने 31 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में चार्लोट डीन, सोफी एसलटन व ईसी वोंग को 1-1 विकेट मिला।
खैर, अब दोनों टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का आखिरी मैच 12 जुलाई को एजबस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

