
ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND Dream11 Prediction: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन में शुरू हो रहा है। भारतीय टीम सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए, इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
हालांकि, इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट की वजह से बेन स्टोक्स इस मैच में नहीं खेलेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह को हैवी वर्कलोड के चलते इस मैच में मौका नहीं मिलने वाला है। लेकिन बल्लेबाजी जो रूट व शुभमन गिल फाॅर्म में नजर आ रहे हैं, और बड़ी पारियां खेल सकते हैं। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान व उपकप्तान:
Click here:- ENG vs IND, 5th Test match Live Score
ENG बनाम IND, 5th Test Match डिटेल्स
| मैच | इंग्लैंड (ENG) vs भारत (IND) पांचवां टेस्ट, भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025 |
| वेन्यू | केनिंगटन ओवल, लंदन |
| तारीख और समय | गुरूवार, 31 जुलाई, 3:30 pm IST |
| लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports, Disney+ Hotstar |
ENG बनाम IND Predicted Playing 11
इंग्लैंड (ENG)
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत (IND)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्द कृष्णा।
इंग्लैंड बनाम भारत ड्रीम 11 टीम (ENG vs IND Dream11 Prediction)
विकेटकीपर- जेमी स्मिथ
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप
ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा
गेंदबाज– क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मोहम्मद सिराज
ENG बनाम IND Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- जो रूट
उप-कप्तान– शुभमन गिल
ENG बनाम IND Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– रवींद्र जडेजा
उप-कप्तान- बेन डकेट
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

