
England vs India, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में आज 3 अगस्त को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। तो वहीं, दिन की समाप्ति के बाद, यह टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
स्टंप के समय इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है, तो भारत को चार विकेट की। फिलहाल, चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रुकने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 76.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 6 विकेट के नुकसान पर कुल 332 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जेमी स्मिथ 2* और जेमी ओवर्टन 0* मौजूद हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत पांचवां टेस्ट, चौथे दिन के खेल के हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में कुल 224 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में करुण नायर ने 57, साई सुदर्शन ने 38 और वाॅशिंगटन सुंदर ने 26 रनों की पारी खेली।
इसके बाद, इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और टीम ने पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम पर 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जैक क्राॅली ने 64, बेन डकेट ने 43 और हैरी ब्रूक ने 53 रनों की पारी खेली।
तो वहीं, इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल (118) के शतक, और आकाशदीप (66), रवींद्र जडेजा (53) व वाॅशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतक के दम पर कुल 396 रन बनाए, व इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके बाद, चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 339 रन बना लिए हैं। यहां से मेजबान टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की जरूरत है। तो वहीं, अभी तक टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा 3, मोहम्मद सिराज 2 और आकाशदीप 1 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Play has been called off for Day 4!
We will see you tomorrow for Day 5 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/xtbW1SBdIQ
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

