
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है। मुकाबले में आज 25 जुलाई को तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ। तो वहीं, तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
तीसरे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की भारत पर बढ़त 186 रनों की हो गई है। क्रीज पर इस समय बेन स्टोक्स 77* और लियम डाॅसन 21* रन बनाकर मौजूद हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत चौथा टेस्ट मैच, तीसरे दिन के खेल का हाल
तीसरे दिन के खेल के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो आज इंग्लैंड ने 225/2 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन 11* रन बनाकर नाबाद रहने वाले जो रूट ने 150 रनों की कमाल की पारी खेली और करियर का 38वां शतक पूरा किया, तो ओली पोप ने भी 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, इनफाॅर्म हैरी ब्रूक 3 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ 9 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। साथ ही क्रिस वोक्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 135 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 7 विकेट के नुकसान पर कुल 544 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77* और लियम डाॅसन 21* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर, खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए। किसी भी भारतीय गेंदबाज को आसानी से विकेट नहीं मिले। तीसरे दिन के खेल के बाद, भारत की ओर से स्पिनर रवींद्र जडेजा व वाॅशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज व मोहम्मद सिराज को अभी तक 1-1 विकेट मिला है।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

