
इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें अपनी पारी के बीच में ही रिटायर हर्ट होना पड़ा। पंत की स्थिति और बाकी टेस्ट मैचों में उनके खेलने को लेकर उठ रही शंकाओं के बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका ने पंत के लिए एक भावपूर्ण संदेश एक्स पर लिखा।
48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे पंत, साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की साझेदारी के दौरान लय में दिख रहे थे। इसी बीच 68वें ओवर में, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में गेंद, बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर उनके दाहिने पैर में जा लगी। हालांकि, इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया, लेकिन गेंद पहले बल्ले पर लगी।
इस बीच, पंत बेहद दर्द में दिखे। वह अपने पैर पर ठीक से खड़े नही हो पा रहे थे। टीम के फिजियो द्वारा मैदान पर फर्स्ट-एड देने के बावजूद, पंत को एक स्ट्रेचर पर बग्गीनुमा एंबुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया। इसके बाद, एलएसजी के मालिक ने पंत के लिए संदेश लिखा।
संजीव गोयनका ने एक्स पर लिखा, “ऋषभ, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। आप एक योद्धा हैं, और हम जानते हैं कि, आप और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे।”
Wishing you a speedy recovery, Rishabh. You’re a fighter, and we know you’ll come back stronger. pic.twitter.com/ykqkOTd2uQ
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) July 24, 2025
बहुत दर्द में थे ऋषभ- साई सुदर्शन
गौरतलब है कि, 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना और लंबी रिकवरी के बाद, पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी की थी। पंत के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाने वाले सुदर्शन ने पंत की चोट के बारे में जानकारी दी।
सुदर्शन ने मैच के बाद इन्टरव्यू में कहा, “हम उसे इस मैच में ज्यादा देर तक खेलते हुए नहीं देख सके। यह साफ है कि, उसे काफी दर्द हो रहा था, इसलिए वह स्कैन के लिए गया है। हमें उम्मीद है कि, रात भर में उसकी चोट को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।”
“यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा था और अच्छी लय में दिख रहा था। अगर वह आगे मैच में नहीं उतर पाता है, तो निश्चित रूप से हमें एक अहम बल्लेबाज की कमी महसूस होगी, और इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

