Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND 2025: इंग्लैंड ने लार्ड्स में टेस्ट से पहले गेंदबाजी को किया मजबूत, गस एटकिंसन को टीम में किया शामिल

Gus Atkinson (Pic Source-X)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल कर लिया है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लार्ड्स में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज एटकिंसन ने जिंबॉब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेला था। इसके बाद से वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। हालांकि, एजबेस्टन में भारत के हाथों 336 रनों की करारी हार देखने के बाद इंग्लैंड ने उन्हें अपनी 16 सदस्य टीम में तेज गेंदबाजों के एक विकल्प के रूप में शामिल किया है।

गेंदबाजों पर थकान का असर

इंग्लैंड ने पिछले दो टेस्ट में कुल 234 ओवर मैदान में बिताए हैं, और सिर्फ दो दिन के आराम के बाद 10 जुलाई से लार्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों में थकान साफ झलक रही है। यह पहले भी माना जा रहा था कि, चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकता है।

बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स, जोश टंग और क्रिस वोक्स पहले के दो मैचों में 75 से ज्यादा ओवर डाल चुके हैं। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने गेंदबाजों का रणनीतिक तौर से इस्तेमाल किया है। यहां तक कि, दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

विकल्प का करना पड़ सकता है इस्तेमाल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक ने कहा, ‘हमने बहुत वक्त मैदान पर बिताया है। तेज गेंदबाज लगातार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, हमें यह देखना होगा कि सबकी फिटनेस कैसी है, इतने कम ब्रेक में बदलाव करना पड़ सकता है।’

मेजबान टीम के खेमे में गस एटकिंसन के अलावा जेमी ओवरटन, सैम कुक और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं। जोफ्रा आर्चर ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था हालांकि, एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान ब्रेक में वह गेंदबाजी करते दिखे हैं, जिससे उनकी वापसी की संभावना बढ़ जाती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एजबेस्टन में कहा, ‘हम इस मैच को खत्म होने देंगे, लार्ड्स पहुंचकर सोचेंगे कि टीम संयोजन का क्या होगा।’

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...