
ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक हास्यास्पद दृश्य देखने को मिला। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा एक जोरदार शॉट खेलने के दौरान यह घटना घटी।
भारतीय टीम दूसरी पारी के पहले सत्र में थी। पंत ने एक जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन, इस दौरान उनका बल्ला उनके हाथ से छूटकर उड़ता हुआ स्क्वायर-लेग अंपायर के पास जा गिरा। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।
34वें ओवर के दौरान हुई घटना
इस मजेदार घटना को देखकर दर्शक, फील्डर्स, अंपायर्स, कमेंटेटर्स और यहां तक कि खुद ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह घटना तब हुई जब भारत अपनी दूसरी पारी में था और, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग ने 34वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी थी।
देखें किस तरह ऋषभ पंत हाथ से फिसला बल्ला
It’s all happening 😅
Big swing no ding from Rishabh Pant 😂 pic.twitter.com/bJ489vvEYb
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025
भारतीय कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे थे, और भारत का स्कोर 34वें ओवर के बाद 165 रन और 3 विकेट था। ऋषभ पंत दो छक्कों और चार चौकों के साथ 21 गेंदों पर 32 रन जड़ चुके थे।
इस हास्यास्पद घटना के चार ओवर बाद लांच ब्रेक हुआ। भारत उस समय तक 357 रनों के साथ बढ़त हासिल किए हुए था। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे ताकि, भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट करने का मौका मिल सके, और सीरीज में बराबरी की जा सके।
भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन, 22 गेंद) तीसरे दिन के खेल में पहले ही आउट हो चुके थे। चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में करुण नायर (26 रन, 46 गेंद) एवं केएल राहुल (55 रन, 84 गेंद) के विकेट गिरे। ऋषभ पंत ने पहली पारी में केवल 25 रन बनाए थे, और दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की एक तेज पारी खेली।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

