
Jasprit Bumrah and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि बुमराह एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना चाहेंगे।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जहां भारतीय टीम को पांच विकेट से मेजबान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, बुमराह ने इस मुकाबले में कुल 33.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच बड़े विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में उन्होंने 19ओवर गेंदबाजी की, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ काफी सावधानी बरत रहे थे, जिस वजह से उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। तो वहीं, अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले कार्तिक ने बुमराह के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के हवाले से कहा- सबसे पहले, हमें यह देखना होगा कि बुमराह खेल रहे हैं या नहीं। मुझे संदेह है कि बुमराह एजबस्टन में खेलना चाहेंगे।
मुझे लगता है कि वह इंतजार करेंगे। वहां सपाट पिच है और इससे उनके शरीर को अधिक समय मिलेगा, उन्होंने इस खेल (लीड्स टेस्ट) में बहुत अधिक ओवर फेंके हैं। उन्हें जितना अधिक आराम होगा, उनके लिए उतना ही बेहतर होगा। मुझे लगता है कि वह लॉर्ड्स में खेलना पसंद करेंगे, लेकिन यह इस बारे में नहीं है कि वह क्या चाहते हैं, बल्कि यह भी है कि टीम को क्या लगता है कि उन्हें क्या करना है।
खैर, देखने लायक बात होगी कि बुमराह 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाते हैं या नहीं? आपको क्या लगता है कि बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

