
Jofra Archer (Photo Source: Twitter)
ENG vs IND 2nd Test: काफी समय बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दोबारा टेस्ट खेलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। बता दें कि आज 30 जून को इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।
इस टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है, जिन्हें काउंटी क्रिकेट में एसेक्स के लिए शानदार खेल दिखाने की वजह से इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड-भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम को ही खिलाने का फैसला किया है। मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
प्रैक्टिश सेशन में आर्चर ने नहीं लिया हिस्सा
दूसरी ओर, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्चर ने 30 जून को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है। इसके पीछे पारिवारिक कारण को बड़ी वजह बताया जा रहा है।
हालांकि, आर्चर भले ही दूसरे टेस्ट मैच में ना खेलें, लेकिन इंग्लैंड के पास एक बेहतरीन पेस अटैक है। टीम में अनुभवी क्रिस वोक्स के अलावा ब्रायडन कार्स व जोश टंग जैसे युवा तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं। देखने लायक बात होगी कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड कैसा खेल दिखाने वाली है?
दूसरी ओर, भारत के लिए चिंता का विषय यह है कि दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड के चलते खेलना संदिग्ध है। बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह या आकाशदीप में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।