
(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज से पहले गुड़गांव में विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टोरेट का दौरा किया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा है।
गिल अपने कुछ दोस्तों के साथ टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले वीकेंड पर गुड़गांवे में कोहली के रेस्टोरेंट में नजर आए थे। गिल टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखे। रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें गिल को फोटो खिंचवाते और युवा फैन्स के लिए ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by one8 Commune (@one8.commune)
शुभमन गिल के लिए कप्तान के रूप में इंग्लैंड सीरीज पहला एसाइमेंट है और यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में पहली बार कोई सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में इन दिग्गजों की कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी।
भारत और इंग्लैंड इस सीरीज से अपने WTC चक्र की शुरुआत भी करेंगे। अब देखना है कि शुभमन गिल नई जिम्मेदारी को कैसे संभालते हैं और एक युवा टीम के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं। वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है।
क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि शोएब बशीर अकेले स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। वहीं जो रूट और ओली पोप शीर्ष चार में खेलेंगे। खास बात यह है कि चार इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, कार्स और टंग पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे।
ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

