
Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि कंधे की चोट की वजह से टीम के कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। स्टोक्स के ना होने से पहले, इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। स्टोक्स की गैर-मौजूदगी में ओली पोप टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
स्टोक्स को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए परेशानी में देखा गया था, कई बार वे गेंदबाजी करने के बाद अपने कंधे को सहलाते हुए देखे गए। हालांकि, फिर भी उन्होंने उस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए तीन और बड़े बदलाव किए हैं। जोफ्रा आर्चर, लियम डाॅसन व ब्रायडन कार्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बैथल, जबकि गट एटकिंसन, जेमी ओवरटन व जोश टंग की गेंदबाजी क्रम में वापसी हुई है। इंग्लैंड इस टेस्ट मैच के लिए कुल चार तेज गेंदबाजों को खिलाया है। टीम में कोई भी फुलटाइम स्पिनर नहीं है। ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की संभावना नजर आ रही है।
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

