Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND: जो रूट ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ENG vs IND: जो रूट ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Joe Root and Ricky Ponting (image via X)

एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, जो रूट रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। यह शानदार उपलब्धि उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान हासिल की।

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, यॉर्कशायर के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे प्रमुख रन स्कोरर बने और फिर तीसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में रिकी पोंटिंग के 13,378 रनों को पीछे छोड़ते हुए खेल के टेस्ट प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले और कुल 13,378 रन बनाए, जबकि रूट के नाम अब इंग्लैंड के लिए 157 मैचों में 13,279 रन हैं। रूट को मैनचेस्टर टेस्ट में पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 120 रनों की जरूरत थी। अब, रूट से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 15,921 रन बनाए।

टेस्ट में सर्वाधिक रन:

खिलाड़ी अवधि मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर 1989-2013 200 329 15921
जो रूट 2012-2025 157 286 13409*
रिकी पोंटिंग 1995-2012 168 287 13378
जैक्स कैलिस 1995-2013 166 280 13289
राहुल द्रविड़ 1996-2012 164 286 13288

रूट ने अपना 38वां टेस्ट शतक लगाकर इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बना दिया और कुमार संगकारा के शतकों की बराबरी कर ली। अब वे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। तेंदुलकर 51 शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं, उनके बाद कैलिस और पोंटिंग क्रमशः 45 और 41 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस शतक के साथ, रूट के अब इंग्लैंड में 23 टेस्ट शतक हो गए हैं – जो पोंटिंग, कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ घरेलू मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं।

अब तक की सीरीज की बात करें तो, रूट का प्रदर्शन शुरुआती कुछ मैचों में कुछ खास नहीं रहा है। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने सिर्फ एक बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। उन्होंने लॉर्ड्स में एक शतक (104) और 40 रन बनाकर वापसी की। शतक जड़ने और क्रीज पर मजबूती से टिके होने के बाद, पूर्व इंग्लिश कप्तान सीरीज के बाकी मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

আরো ताजा खबर

SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक 

Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X) SMAT 2025 Final, Haryana vs Jharkhand: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को हरियाणा और झारखंड...

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...