
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter/X)
इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। जहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत की ओर से साई सुदर्शन आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें डेब्यू कैप प्रदान किया। इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की भी वापसी हुई है।
हालांकि, अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं। अर्शदीप ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उम्मीद थी कि उन्हें 20 जून से शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा।
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा भारत
भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तीन तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। अर्शदीप, जिन्होंने अब तक 72 मैचों (63 टी20 और नौ वनडे) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, को टेस्ट प्रारूप में अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
क्या कहा भारतीय कप्तान ने?
टॉस के दौरान कप्तान गिल ने कहा, मैं भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता। पहले सत्र में थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा। सूर्य निकला है, तो हमारे लिए यह एक अच्छी बल्लेबाजी डेक होनी चाहिए। तैयारी अच्छी रही है। हमने बेकेनहम में अभ्यास मैच खेला, खिलाड़ी बहुत अच्छा फील कर रहे हैं। साई ने अपना डेब्यू किया, करुण वापस आए। साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

