
Liam Livingstone (Pic Source-X)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया था। इस मैच को इंग्लैंड ने DLS नियम के तहत 186 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में मेजबान की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62* रनों की तूफानी पारी खेली।
लियम लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी के दौरान आस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 126 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच खत्म होने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लियम लिविंगस्टोन की जमकर प्रशंसा की है।
स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए लियम लिविंगस्टोन ने कहा कि, ‘इंग्लैंड को लिविंगस्टोन से इसी चीज की उम्मीद थी। हमें यह चीज याद रखनी चाहिए कि लिविंगस्टोन ओरिजिनल टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड चयनकर्ताओं को यह बताया है कि क्यों उन्हें व्हाइट बॉल टीम में शामिल किया जाना चाहिए और अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड को मैच जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उनके पास हमेशा से ही ताकत रही है और लियम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट्स खेले हैं। वो गेंद के मजबूत स्ट्राइकर है।’
मुझे लगता है की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गति में काफी बदलाव किया है: स्टुअर्ट ब्रॉड
बता दें कि, लियम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 28 रन जड़े थे। उन्होंने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गति में काफी बदलाव किया है। लॉर्ड्स की पिच में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी गेंदे फेंकी। लियम लिविंगस्टोन ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।’
5 मैच की टेस्ट सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है। इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम वनडे मैच 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

