
Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
Dinesh Karthik पहली बार Legends League Cricket में खेल रहे हैं, भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन मैदान पर तेजी आज भी उनकी युवा खिलाड़ियों की तरह है। साथ ही फैन्स के बीच कार्तिक को लेकर कमाल का क्रेज है, जिसका नजारा LLC के मैच में देखने को मिला है।
Dinesh Karthik की टीम ने जीत की अपने नाम
Dinesh Karthik पहली बार LLC में Southern SupeStars टीम से खेल रहे हैं, जहां उनकी टीम का सामना गब्बर यानी की शिखर धवन की गुजरात टीम से हुआ था। वहीं इस मैच को कार्तिक की टीम ने अपने नाम किया और टूर्नामेंट में विजय आगाज किया है। वैसे कार्तिक की तरह धवन भी पहली बार LLC में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, शिखर ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था और वो उन्होंने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था।
फैन्स के बीच क्या क्रेज है Dinesh Karthik को लेकर
*Legends League Cricket में देखने को मिला Dinesh Karthik का क्रेज।
*जोधुपर के स्टेडियम में फैन्स जोर-जोर से लगा रहे थे इस दौरान DK-DK के नारे।
*कार्तिक को देख सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आए छोटे बच्चे, देखने लायक था नजारा।
*वहीं अपने पहले ही मैच में कार्तिक की टीम ने धवन की टीम को दी करारी मात।
Dinesh Karthik के फैन्स का वायरल हुआ वीडियो
The love and craze for Dinesh Karthik in Jodhpur. 🤯 pic.twitter.com/o5xpP5cete
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2024
कार्तिक की टीम के मैच का स्कोर कार्ड कुछ इस प्रकार था
View this post on Instagram
A post shared by Legends League Cricket (@llct20)
टीम इंडिया से अंदर-बार होते रहते थे कार्तिक
जी हां, दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया के साथ सफर काफी लंबा रहा था, लेकिन धोनी के कारण वो भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे। IPL 2022 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके चलते उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह टीम इंडिया में बनाई थी। लेकिन पूरे वर्ल्ड कप कार्तिक का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जिसके बाद उनकी कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। वैसे कार्तिक RCB टीम के साथ जुड़े रहेंगे, जहां वो IPL 2025 से टीम के लिए बतौर बल्लेबाजी मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

