
DC vs RR (Pic Source-X)
16 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का मारा। सलामी बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 38 रन बनाए जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और मेजबान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में की खराब बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 31* रन बनाए। हालांकि महत्वपूर्ण समय पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस मैच में रियान पराग भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि टीम की ओर से नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतक बनाया। यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेंद पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
यही नहीं नीतीश राणा ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन का योगदान दिया। नीतीश राणा ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के जड़े। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छी स्थिति में थी और वह इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकते थे। टीम को अंतिम दो ओवर में 23 रन की जरूरत थी। यही नहीं उन्हें आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन मिचेल स्टार्क के आगे ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर की एक ना चली। स्टार्क ने इस ओवर में सिर्फ आठ रन दिए और मैच सुपर ओवर तक गया जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से अपने नाम कर लिया।