
Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया की भी घोषणा हो चुकी है। इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे जबकि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों को आपस में शानदार मैच खेलते हुए देखा जा सकता है।
इंडिया की बात की जाए तो टीम में कई मैच विनर है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। कामरान अकमल का मानना है कि भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम के लिए की खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
कामरान अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके बिना प्लेइंग XI अधूरी है। वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी है और सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी बेहतरीन ऑलराउंडर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। हार्दिक पांड्या खेल को अच्छी तरह से फिनिश करते हैं।’
हार्दिक पांड्या के आंकड़े वनडे क्रिकेट में
हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की ओर से 86 मैच खेले हैं। अनुभवी ऑलराउंडर ने 61 पारी में 34 के ऊपर के औसत से 1769 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 110.35 का है। यही नहीं हार्दिक पांड्या के नाम 11 अर्धशतक भी हैं। इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन बनाए थे और यही उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
गेंदबाजी की बात की जाए तो हार्दिक ने 35.23 के औसत से 84 विकेट झटके हैं। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे। टीम में भले ही काफी ऑलराउंडर है लेकिन हार्दिक पांड्या का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

