Skip to main content

ताजा खबर

CPL 2024, मैच 30 रिव्यू: निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई प्लेऑफ में जगह, लेकिन…

CPL 2024, मैच 30 रिव्यू: निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई प्लेऑफ में जगह, लेकिन…
CPL 2024, Match 30 (Source X)ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने शतकीय बल्लेबाजी के दम पर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 के आखिरी लीग चरण के मैच में टेबल-टॉपर्स गुयाना अमेज़न वॉरियर्स पर 74 रनों की व्यापक जीत दर्ज की।

निकोलस पूरन का शानदार शतक

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इमरान ताहिर ने ओपनर शकर पैरिस को तीन गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया, जिसके बाद पूरन को जल्दी बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। पूरन ने नो बॉल पर छक्का लगाकर अपनी शुरुआत की।

जेसन रॉय को स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हुई, जबकि पूरन ने पावरप्ले ओवरों में दबदबा बनाया। उन्होंने छठे ओवर में सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। छह ओवर के बाद नाइट राइडर्स का स्कोर 75/1 था। उन्होंने नौवें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया। पूरन ने बीच के ओवरों में लगातार बड़ी पारी खेली। 12वें ओवर में रॉय ने अपने पूर्व साथी मोईन अली को दो छक्के लगाए।

इस बीच, 14वें ओवर में पूरन ने 57 गेंदों पर अपना दूसरा टी20 शतक पूरा किया। रॉय के विकेट के रूप में शमर जोसेफ को सफलता मिली। सलामी बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए। आंद्रे रसेल ज्यादा नुकसान नहीं कर सके और ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए। जोसेफ ने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट चटकाए। उन्होंने पूरन और टिम डेविड को आउट किया।

पूरन ने 59 गेंदों पर 101 रन की पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाए। स्लॉग ओवरों में पोलार्ड और कीसी कार्टी ने जमकर रन बटोरे। कार्टी ने आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड को एक छक्का और दो चौके लगाकर नाइट राइडर्स का स्कोर 211/5 कर दिया। कार्टी 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पोलार्ड ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए।

गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की पारी हुई फ्लॉप

वॉरियर्स ने नाथन एडवर्ड्स की गेंद पर केवलॉन एंडरसन को जल्दी आउट कर दिया। लेकिन वॉरियर्स को शाई होप और रहमानुल्लाह गुरबाज ने दोनों छोर से शानदार शुरुआत दिलाई। छठे ओवर में होप ने रसेल को दो छक्के और तीन चौके जड़े। पावरप्ले ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर 63/1 था।

इसके बाद सातवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन ने होप को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। वकार सलामखेल ने नौवें ओवर में गुरबाज और शिमरोन हेटमायर को दो बार आउट किया। गुरबाज ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए जबकि हेटमायर ने नौ रन बनाए।

अगले ओवर में टेरेंस हिंड्स ने कीमो पॉल और शेफर्ड के विकेट चटकाए और वॉरियर्स ने हाफ-वे पर 76 रन पर छह विकेट खो दिए और टीम का पतन जारी रहा। सलामखेल ने प्रीटोरियस को आउट किया जबकि हिंड्स ने अली को क्रीज पर कम समय तक टिकने नहीं दिया। गुडाकेश मोटी और ताहिर ने अपनी टीम को आउट होने से बचाने की कोशिश की।

अंतिम ओवर से पहले एडवर्ड्स ने ताहिर और जोसेफ के विकेट चटकाए और पारी को समेट दिया। ताहिर ने 20 रन प्रति गेंद का योगदान दिया जबकि मोटी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। वॉरियर्स 137 रन पर आउट हो गए और मैच 74 रन से हार गए।

सीपीएल 2024 में प्लेऑफ मुकाबले

1 अक्टूबर को एलिमिनेटर में नाइट राइडर्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स से होगा। 2 अक्टूबर को वॉरियर्स का मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स से होगा।

আরো ताजा खबर

31 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच के लिए तैयार है टीम इंडिया, कोच गंभीर ने टीम में भरा जोश, देखें वीडियो भारतीय क्रिकेट...

SM Trends: 31 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 31 जुलाई से शुरू हो चुका है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस...

ENG vs IND: जानें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंह? 

Arshdeep Singh (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू...

4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में हासिल की नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग 

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)30 जुलाई, बुधवार को हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। तो वहीं, इस रैंकिंग के जारी होने के...