
Ibrahim Zadran (Pic Source-X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की बात की जाए तो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 177 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान इब्राहिम जादरान ने 12 चौके और छह छक्के जड़े।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 317 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम नॉकआउट की दौड़ में बनी हुई है। मैच खत्म होने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम की जमकर प्रशंसा की थी।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा था कि अफगानिस्तान टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ रही है और उनकी जीत को अब अपसेट नहीं कहा जा सकता। उन्होंने अब यह आदत बना ली है। इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त शतक बनाया जबकि Azmat Omarzai ने पांच विकेट झटके। अफगानिस्तान की यह एक और यादगार जीत है। आपने सच में बहुत अच्छा खेला।’
सचिन तेंदुलकर के इन शब्दों की इब्राहिम जादरान ने जमकर प्रशंसा की है और उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि,’यह बहुत ही सम्मान की बात है कि जिनकी वजह से इस युग के खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलना शुरू किया है उससे आपको सम्मान मिल रहा है। सचिन सर आपके शब्द मेरे लिए बहुत मान्य रखते हैं और साथ ही यह अफगानिस्तान के क्रिकेट के लिए भी बहुत बड़ी बात है।’
यह रहा इब्राहिम जादरान का ट्वीट:
What an honour it is to be praised by the very man who inspired generations to pick up the bat @sachin_rt
Your words mean a lot to me and to cricket in Afghanistan. Thank you, sir. https://t.co/QHTsrmc8Ob
— Ibrahim Zadran (@IZadran18) February 27, 2025
अफगानिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान को अब अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है। यह उनका अंतिम लीग मैच है।
अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड की बात की जाए तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि उन्हें अपना अंतिम लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में 1 मार्च को खेलना है।