
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेलेगी। टीम भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में हैं। पिछले संस्करण (2017) के फाइनल में भारत को मात देकर पाकिस्तान चैंपियन बना था, टीम अपना टाइटल डिफेंड करना चाहेगी। हालांकि, पिछले दो व्हाइट-बॉल आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम ने 9 में से सिर्फ चार ही मुकाबले जीते थे। वहीं, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ग्रुप स्टेज राउंड के बाद बाहर हो गई थी। बाबर आजम की कप्तानी में टीम चार में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी टीम कमाल दिखाना चाहेगी। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि कौन से 3 खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं-
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी-
1. शाहीन अफरीदी
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े हथियार रहने वाले हैं। हालांकि, वह हाल ही में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में अच्छे लय में नजर नहीं आए। उन्होंने अब तक 62 वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए 5.57 की इकॉनमी से 125 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 6 विकेट रहा है। शाहीन की सबसे बड़ी ताकत शुरुआती ओवरों में अटैक करने की है, अगर वह अपनी टीम के लिए ऐसा कर पाते हैं तो सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।
2. बाबर आजम
पाकिस्तान को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अपना टाइटल डिफेंड करना है तो बाबर आजम का बल्ला चलना काफी ज्यादा जरूरी है। हालांकि, पिछले कुछ समय में वह खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में ओपनर के तौर पर वह तीन पारियों में कुल 69 रन ही बना सकें। चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि इस पोजिशन पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बाबर ने अब तक 126 वनडे मैचों में 55.73 की औसत, 88.14 की स्ट्राइक रेट से 6019 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
3. सलमान अली आगा
सलमान अली आगा गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक 33 वनडे मैचों में 45.75 की औसत, 97.87 की स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 24 पारियों में 5.5 की इकॉनमी से 16 विकेट भी चटकाए हैं।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

