Skip to main content

ताजा खबर

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी के बाद Ibrahim Zadran ने अपने नाम किया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी के बाद Ibrahim Zadran ने अपने नाम किया अनोखा विश्व रिकॉर्ड
Ibrahim Zadran (Pic Source-X)

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम अफगानी फैन्स को अपना मुरीद बना लिया। इसके साथ ही जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबले के दौरान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 177 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया। इस करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान टीम एक समय मुश्किल में थी, क्योंकि उसने पहले नौ ओवर के अंदर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि, जादरान ने एक छोर से संभाले रखा। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरज़ई और मोहम्मद नबी ने उनका पूरा सपोर्ट किया।

बता दें कि जादरान ने 37वें ओवर में 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके अगले 39 गेंदों में उन्होंने 77 रन और जोड़ लिए। उनके इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रनों का स्कोर बनाया।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

आपको बता दें कि जादरान की यह पारी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। साथ ही यह वनडे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी जादरान की उम्र सिर्फ 23 साल और 76 दिन है और वह अब वनडे इतिहास में 24 साल की उम्र से पहले दो 150+ स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

24 साल की उम्र से पहले वनडे में 150+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी 1997 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स थी। इसके लगभग चार साल बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे। वहीं इस उम्र में किसी का भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 232 है, जो 2018 में आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने बनाया था।

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान से मिले 326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। फिल साल्ट (12) और जेमी स्मिथ (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। वहीं टीम को अब जो रूट और बेन डकेट से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी।

আরো ताजा खबर

भारत को टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है: क्रेग मैकमिलन

Craig McMillan and Hardik Pandya (Image Credit Twitter X)न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच क्रेग मैकमिलन का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम में खासकर विदेशी हालात में हार्दिक पांड्या...

ENG vs IND 2025: ‘बुमराह को आईपीएल 2025 नहीं खेलना चाहिए था’ जसप्रीत को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

Dilip Vengsarkar and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)भारत के पूर्व कप्तान व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में या तो पूरी तरह...

SM Trends: 11 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)आईसीसी महिला विश्व कप 2025 बस 50 दिन दूर है और इस महाकुंभ के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में...

11 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. हरमनप्रीत को विश्व कप 2025 में ‘बाधाओं को तोड़ने’ की उम्मीद भारतीय महिला टीम के लिए विश्व कप का गौरव अब तक न तो...