
Sachin Tendulkar (Image Credit- Instagram)
19 फरवरी से Champions Trophy का आगाज होने जा रहा है, जहां लंबे ब्रेक के बाद ये टूर्नामेंट खेल जा रहा है। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी राय सामने रख रहे हैं, इसी कड़ी में Sachin Tendulkar ने भी बड़ा बयान दिया है और उस बयान में उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी काफी कुछ बोला है।
मास्टर-ब्लास्टर, टीम इंडिया और Champions Trophy
Star Sports ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें Sachin Tendulkar टीम इंडिया के Champions Trophy जीतने के चांस के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सचिन ने कहा कि- नतीजे हमेशा से Thought Process को फॉलो करते हैं, तो हम सोचेंगे की वहां जाकर ट्रॉफी उठाएंगे तो ये ही नतीजा फॉलो भी होगा। मास्टर-ब्लास्टर ने आगे कहा कि- पूरे देश को टीम इंडिया पर भरोसा है, साथ ही इस बार हमारे पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक काफी ज्यादा मजबूत टीम है। शमी फिर से टीम इंडिया में आए हैं, तो एक तरह से गेंदबाजी अटैक में संतुलन होगा, मेरे हिसाब से भारतीय टीम के पास ट्रॉफी अपने नाम करने ग्रेट चांस है। विरोधी होंगे और बाकी की टीमें भी ट्रॉफी जीतने आती है, लेकिन हमारे लिए थोड़ा लग ज्यादा जरूरी है और वो हो जाएगा।
Sachin Tendulkar ने Champions Trophy को लेकर की बात
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
खास जगह पहुंच गई है इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी
A post shared by ICC Trophy Tour (@icctrophytour)
Champions Trophy का पहला मैच किन टीमों के बीच होगा?
इस बार Champions Trophy पाकिस्तान देश होस्ट कर रहा है, ऐसे में टीम इंडिया के मैच छोड़कर बाकी के टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे। वहीं 19 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा और इसे लेकर पाक टीम के फैन्स में गजब का उत्साह है।
टीम इंडिया के मैच कब-कब होंगे?
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
*भारतीय टीम का सबसे पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा।
*फिर टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी के दिन खेला जाना है।
*न्यूजीलैंड से 2 मार्च के दिन टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी।