Skip to main content

ताजा खबर

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

Team India (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से पहले टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया जरूर जीतना चाहेगी और इस टेस्ट सीरीज में वापसी करने को देखेगी। बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाल दिया था।

हालांकि एडिलेड में खेले जाने वाला टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट होगा। यही नहीं अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए चार टेस्ट में से तीन में हराना बेहद जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करने को देखेगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पिंक बॉल के बारे में काफी पता है और यह टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है।

मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 पर शुरू होगा। यह मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और इसका लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है जबकि स्ट्रीमिंग डिटेल Disney+Hotstar है।

पिच रिपोर्ट:

पिंक बॉल टेस्ट में गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। पिंक बॉल हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। बल्लेबाजी करना यहां आसान नहीं है और जो भी कप्तान टॉस जीतेगा उसे पहले गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 108 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 45 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 33 मैच इंडिया ने अपने नाम किए है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 28 नवंबर 1947 से शुरू हुआ था जबकि अंतिम मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024 में खेला गया था।

संभावित प्लेइंग XI:

ऑस्ट्रेलिया:

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

टीम इंडिया:

रोहित शर्मा के टीम में जुड़ने से प्लेइंग XI में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Devdutt Padikkal, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: अर्शदीप को पहले टेस्ट से होना चाहिए टीम का हिस्सा, मोंटी पनेसर ने जताई हैरानी

Monty Panesar and Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड में हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को...

18 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Roger Binny and Glenn Phillips (image via X)1. इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला वनडे में भारतीय स्टार खिलाड़ी पर ICC की फटकार भारतीय बल्लेबाज प्रतीक रावल और इंग्लैंड टीम पर...

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिम्बाब्वे दौरे से बाहर

Mitchell Santner and Glenn Phillips (image via X)न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स दाहिनी ग्रोइन में चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स को दौरे से पहले...

SM Trends: 18 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Smriti Mandhana and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन...